Archive List Home /Archive List
<p data-start="156" data-end="307" class=""><strong data-start="156" data-end="166"><b>स्थान</b>:</strong> नारायणपुर कोठी, कुशीनगर<br data-start="190" data-end="193"> <strong data-start="193" data-end="203"><b>आयोजक</b>:</strong> एकलव्य शिक्षा संस्थान<br data-start="225" data-end="228"> <span data-start="228" data-end="237"><b><b>अवसर</b>:</b></span> वार्षिक सम्मान समारोह<br data-start="259" data-end="262"> <strong data-start="262" data-end="278"><b>मुख्य अतिथि</b>:</strong>सुरेंद्र सिंह कुशवाहा (<span style="color: rgb(65, 80, 148);"> </span><span style="color: rgb(65, 80, 148);">विधायक, </span>फाजिलनगर <span style="color: rgb(65, 80, 148);">)</span></p><p data-start="309" data-end="660" class="">शिक्षा वह नींव है जिस पर समाज की उन्नति और राष्ट्र की प्रगति टिकी होती है। इसी सोच को साकार करते हुए कुशीनगर जनपद के नारायणपुर कोठी स्थित एकलव्य शिक्षा संस्थान परिसर में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।</p><p data-start="662" data-end="974" class="">समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सतत् मेहनत करते रहना चाहिए। आज के ये विद्यार्थी ही कल का भविष्य तय करेंगे।"</p><p data-start="976" data-end="1281" class="">कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। मंच का संचालन और आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य प्रमोद यादव, शिक्षक शाहिल कुमार, नितेश यादव, संतोष सिंह, रोहित कुमार, अनिल गुप्ता, राज़ू कुमार, सुनील कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।</p><p data-start="1283" data-end="1485" class="">समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों और ग्रामवासियों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों को प्रेरणादायी बताया। अमर उजाला की रिपोर्टिंग टीम भी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रही।</p><p> </p><p data-start="1487" data-end="1581" class="">इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जब शिक्षा और संस्कार मिलते हैं, तो सफलता स्वाभाविक है।</p>
+ Read More